लेखक का ऑपरेशन करने से सर्जन क्यों हिचक रहे थे?

लेखक धर्मवीर भारती द्वारा प्रस्तुत रचना ‘मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय’ में लेखक ने अपनी बीमारी में स्वयं के साथ घटी घटनाओं का बड़ा ही सजीव चित्रण प्रस्तुत किया है। उनकी अचेतावस्था में डाक्टर द्वारा उन्हें होश में लाने हेतु बिजली का शॉक दिया गया। इससे उनके दिल का मात्र 40% अंश ही काम लायक बचा रह पाया। अब डाक्टर को उनकी ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता महसूस होने लगी। इस हेतु लेखक के पास मजबूत हृदय का ना होना लेखक को एक नकारात्मक तथ्य लगा। इस प्रकार लेखक का ऑपरेशन करने में सर्जन किसी अज्ञात आशंका से हिचकने लगे।


2